BOOST MEMORY

6/recent/ticker-posts

परीक्षा के दृष्टिकोण से 2020 की महत्वपूर्ण योजनाएं

दोस्तों यहां पर 2020 की कुछ योजनाएं बताई गई हैं। मेरा मकसद आपको ढेर सारी योजना बताने का नहीं है इस वेबसाइट में आपको सिर्फ चुनिंदा जनरल नॉलेज ही बताया जाएगा जो कि परीक्षा के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण होता है।

देखें 2020 की कुछ महत्वपूर्ण योजनाएं 👇

👉प्रधान मंत्री मत्स्य संपदा योजना 

शुरुआत 10 सितंबर 2020

21 राज्यों में।

👉आत्मनिर्भर भारत योजना

शुरुआत 12 मई 2020 को

केंद्र सरकार के द्वारा

👉प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना

शुरुआत 25 मार्च 2020

कोविड-19 से प्रभावित लोगों तक आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए।

इस योजना के तहत 3 महीने तक गरीब महिलाओं के खाते में ₹500 प्रतिमाह दिए गए।।

👉यशस्विनी योजना

शुरुआत जनवरी 2020

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जी के द्वारा गोवा से इसकी शुरुआत की गई

उद्यमी महिलाओं के व्यवसाय को बढ़ाने के लिए ₹500000 तक का ऋण प्रदान किया गया।

👉नई शिक्षा नीति

30 जुलाई 2020 को केंद्र सरकार के द्वारा

लक्ष्य- जीडीपी का 6 परसेंट निवेश

34 वर्षों के बाद शिक्षा नीति में परिवर्तन किया गया इसके पहले यह 1986 मैं निर्धारित मॉडल के अनुसार थी।

👉गरीब कल्याण रोजगार योजना

शुरुआत 20 जून 2020

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी के द्वारा।

उद्देश-6 राज्य के 116 जिलों में गरीब मजदूरों को 125 दिन का रोजगार

👉एक मास्क अनेक जिंदगी - मध्य प्रदेश सरकार

👉f.i.r. आपके द्वार - मध्य प्रदेश सरकार

👉अम्मा वोडी योजना- आंध्र प्रदेश सरकार

👉मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण- उत्तर प्रदेश सरकार

👉बिरसा हरित ग्राम योजना- झारखंड सरकार

👉छात्र स्वास्थ्य कार्ड योजना- जम्मू कश्मीर

👉मातृस्मृति योजना - पश्चिम बंगाल सरकार

👉ईसंजीवनी ओपीडी योजना- हिमाचल प्रदेश

👉इस्माइल योजना- राजस्थान

👉एकटू खेलों, एकटू पढ़ों" योजना -त्रिपुरा सरकार

👉गरिमा योजना-  ओड़ीसा

दोस्तों यह थीं  2020 की कुछ योजनाएं जो कि प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण थी इसके अलावा भी 2020 की अनेक योजनाएं हैं परंतु जैसे कि मैंने आपसे पहले भी कहा है इस वेबसाइट में मेरे द्वारा सिर्फ आपको जो अत्यधिक महत्वपूर्ण है वह जानकारी हीं दी जाएगी। आशा करता हूं आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी और आप इसे अपने दोस्तों के साथ ही अवश्य शेयर करेंगे।

Post a Comment

0 Comments

Computer Most Important Question In SSC Exam