जय हिंद साथियों 🇮🇳🇮🇳
आज हम भारत की नदियां पर पूछे गए महत्वपूर्ण सवालों को देखने वाले, दोस्तों यह सवाल हर एग्जाम में पूछे गए हैं और लगातार पूछे जा रहे हैं आप इन्हें जरूर पढ़ें और अपने स्टडी ग्रुप में और दोस्तों के साथ भी इन्हें अवश्य शेयर करें
सामान्य जानकारी
👉ज्वारनदमुख(एश्चुअरी)क्या है ?
समुद्र तट पर स्थित आधा बंद खारे पानी का क्षेत्र जहां नदियों का ताजा पानी , समुद्र के खारे पानी से मिलता है।
👉एश्चुअरी बनाने वाली नदियां-
- नर्मदा
- ताप्ती
- मांडवी नदी ।
👉डेल्टा क्या है ?
नदी जहां महासागर से मिलती है उस जगह नदी द्वारा बहा कर लाई गई मिट्टी के कारण नदी की धारा कई धाराओं में बट जाती है उस त्रिभुजाकार क्षेत्र को डेल्टा कहते हैं।
👉डेल्टा का निर्माण करने वाली नदियां
- गंगा
- ब्रह्मपुत्र
- महानदी
- गोदावरी
- कृष्णा ।
👉अपवाह तंत्र किसे कहते हैं ?
वह तंत्र जिसमें अलग-अलग दिशाओं से छोटी-छोटी धाराएं आकर मुख्य धारा निर्माण करती है ।
👉भारत का अपवाह तंत्र दो भागों में बटा हुआ है -
हिमालय अपवाह तंत्र - सिंधु नदी तंत्र, गंगा नदी तंत्र, ब्रह्मपुत्र नदी तंत्र ।
प्रायद्वीपीय अपवाह तंत्र - नर्मदा, ताप्ती, महानदी, गोदावरी, कृष्णा, कावेरी।
महत्वपूर्ण बिंदु-
👉हिमालय की 3 नदियां पूर्ववर्ती है -
सिंधु, सतलज, ब्रह्मपुत्र
यह तीनों अंतरराष्ट्रीय नदियां हैं।
नदियां और उनका उद्गम स्थान -(Exam point of view से यह Most imp हैं-
सिंधु नदी - तिब्बत के मानसरोवर के समीप चेमायुंगडुंग ग्लेशियर
सतलज नदी- तिब्बत के मानसरोवर के समीप राक्षस ताल से
झेलम नदी- जम्मू कश्मीर में बेरीनाग के समीप शेषनाग झील से
चिनाब नदी - हिमाचल प्रदेश के बारालाचा दर्रे के समीप
रावी और सतलुज नदी - हिमाचल प्रदेश के रोहतांग दर्रे के समीप।
महत्वपूर्ण बिंदु- सिंधु नदी तंत्र की सभी नदियां पाकिस्तान में प्रवेश करती हैं अपवाद व्यास नदी।
भारत की 6 सबसे लंबी नदियों का क्रम
- ब्रह्मपुत्र नदी : 2900 km
- सिंधु नदी : 2880km
- गंगा नदी : 2525km
- सतलज नदी : 1500km
- गोदावरी नदी : 1465km
- यमुना नदी : 1385km
महत्वपूर्ण बिंदु- हिमालय क्षेत्र की एकमात्र नदी जो कि विसर्पण करती अर्थात सांप की तरह चलती है -झेलम नदी।
👉झेलम नदी अनंतनाग से बारामुला तक नौकागम्य हैं।
सिंधु नदी जल समझौता : 1960
इस समझौते में कहा गया कि 3 बड़ी नदियां रावी, व्यास सतलज के जल का प्रयोग 80% भारत करेगा व 20% पाकिस्तान करेगा।
वही सिंधु झेलम और चिनाब नदी के जल का 80% उपयोग पाकिस्तान करेगा व 20% भारत करेगा।।
आपके लिए एक छोटा सा प्यारा सा प्रश्न
पश्चिम बंगाल में गंगा नदी को किस नाम से जाना जाता है ?
इस प्रश्न का उत्तर हमें कमेंट करके जरूर बताएं ।🙏
दोस्तों यह था नदियों से संबंधित Part-1. यदि एक ही पोस्ट में, मैं आपको बहुत विस्तृत जानकारी दे देता तो आप इतने ध्यान से पढ़ते भी नहीं और बोर हो जाते । अतः इन छोटी-छोटी पोस्ट के माध्यम से नदियों से संबंधित तमाम महत्वपूर्ण प्रश्न आपको समय समय पर उपलब्ध किए जाएंगे आप इन्हें जरूर पढ़ें और अपने दोस्तों के साथ भी इन्हें अवश्य शेयर करें।
0 Comments
Please do not any spam link in the comment box.🙏