BOOST MEMORY

6/recent/ticker-posts

Weekly current affairs:17-23 May 2021

Important Current affairs May 2021


👉चीन का तियानवेन मिशन मंगल की सतह पर सफलतापूर्वक पहुंच चुका है।

 Extra Facts- इसके साथ एक रोवर भी गया था जिसका नाम जूरोंग था, इसी के साथ मंगल की सतह पर रोवर भेजने वाला चीन दुनिया का दूसरा देश बन गया है। (पहला देश अमेरिका था।)

चीन के तियानवेन मिशन के बारे में-

Launch-July 2020

मंगल की कक्षा में प्रवेश- February 2021

मंगल की सतह को छू लिया -15May 2021

रोवर का नाम जूरोंग प्राचीन अग्नि देवता के नाम पर रखा गया। 

यह 6 पहिए का था।

👉फॉर्च्यून द्वारा जारी -2021 : टॉप 50 महान नेताओं की लिस्ट में पहले नंबर पर जैसिंडा अर्डर्न रही जो कि न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री हैं।

Extra Facts- यदि भारतीय व्यक्ति की बात करें तो 10 वीं रैंक अदार पूनावाला की रही ,जो सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ पुणे कंपनी के मालिक हैं यह कंपनी वर्तमान में कोवीशील्ड वैक्सीन को तैयार कर रही है।

👉कोवैक्स गठबंधन से जुड़ने वाला भारत का पहला राज्य पंजाब बना इस गठबंधन का उद्देश्य गरीब देशों को कोरोनावायरस से बचने के लिए वैक्सीन पहुंचाना है।

👉जो बाइडेन (अमेरिका के राष्ट्रपति) ने वाइट हाउस का वरिष्ठ सलाहकार नीरा टंडन को बनाया।

👉69 मिस यूनिवर्स 2020 का खिताब एंड्रिया मेजा ने जीत लिया है।

👉2021 के पहले चक्रवर्ती तूफान का नाम तोकाते हैं।

Extra Facts- तोकाते का नामकरण म्यानमार ने किया।

यह चक्रवात अरब सागर के क्षेत्र में आया।

👉अंतरराष्ट्रीय अजय स्वर्ण पदक पुरस्कार 16 मई 2021 को डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को दिया गया जो कि वर्तमान मैं भारत देश के शिक्षा मंत्री हैं।

👉भारत का पहला प्लाज्मा बैंक दिल्ली में खोला गया।

👉16 मई 2021 को ईरान ने अपना सुपरकंप्यूटर सिमोर्ग को लांच किया।

Extra Facts-अब बात सुपर कंप्यूटर की निकली है तो यह भी जान लेते हैं कि भारत का सबसे तेज सुपर कंप्यूटर कौन सा है- प्रत्यूष

भारत में सुपर कंप्यूटर का जनक विजय भटकर को कहा जाता है।

विश्व का सबसे तेज सुपर कंप्यूटर जापान का है जिसका नाम फुगाकू है।

👉हाल ही में ईरान ने भारत को फरजाद-B गैस परियोजना से बाहर कर दिया।

👉पंजाब का नवीनतम जिला- मलेरकोटला , जो 23 नंबर का है।

👉मिशन हौसला उत्तराखंड की पुलिस के द्वारा प्रारंभ की गई एक पहल है।

👉CO-JEET अभियान भारत की Armed force के द्वारा शुरू की गई एक पहल है।

Extra Facts- जिसमें मरीज को दिमागी रूप से मजबूत किया जाता है मरीज से कहा जाता है तू ठीक होने वाला है, तू ठीक होने वाला है और ऐसी सकारात्मक सोच के साथ मरीज अपने आप को तेजी से स्वस्थ कर पाता है।

👉भारत का पहला कृषि निर्यात सुविधा केंद्र पुणे (महाराष्ट्र) में खोला गया।

Extra Facts-यह नाबार्ड के सहयोग से खोला गया ।

इसका उद्देश्य कृषि के निर्यात को बढ़ावा देना है।

👉राजस्थान व हरियाणा राज्य ने म्यूकरमाइकोसिस अर्थात ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है।

Extra Facts-हाल ही में पटना (बिहार) में वाइट फंगस बीमारी के 4 मरीज मिले।

 डॉक्टरों के मुताबिक यह बीमारी ब्लैक फंगस से भी ज्यादा खतरनाक है इस बीमारी का पता सिटी स्कैन के द्वारा लगाया गया।

तो दोस्तों यह तक 17 मई से 23 मई तक का महत्वपूर्ण करंट अफेयर जो की पेपर की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है।

आशा करता हूं आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी और आप इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करेंगे।

Post a Comment

0 Comments

Computer Most Important Question In SSC Exam