BOOST MEMORY

6/recent/ticker-posts

धार जिले से संबंधित रोचक जानकारियां

दोस्तों मध्य प्रदेश के जिले बार सामान्य अध्ययन के अंतर्गत आज हम धार जिला के विषय में संपूर्ण अध्ययन करेंगे। मध्य प्रदेश के धार जिले से बनने वाले तमाम महत्वपूर्ण प्रश्न जो कि प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं आज हम उन सभी तथ्यों पर चर्चा करेंगे इसके अलावा धार जिले से संबंधित रोचक जानकारियों को भी हम देखेंगे जिन्हें पढ़कर आपको काफी आनंद आने वाला है तो चलिए शुरुआत करते हैं

तैयार हो जाओ धार घूमने के लिए 🥰

धार  मालवा क्षेत्र में स्थित एक जिला है जो कि बेरन की पहाड़ियों से घिरा हुआ है यह मध्य प्रदेश के पश्चिम क्षेत्र का एक हिस्सा है जो की पूरी तरह से भू आवेष्ठित है 

धार जिले के विषय में जानकारी

स्थापना – परमार वंश के राजा भोज के द्वारा

मुख्यालय – धार

संभाग – इंदौर

क्षेत्रफल – 8153 वर्ग किलोमीटर

जनसंख्या – 21 लाख 85 हजार 793 (2011 की जनगणना के अनुसार)

लिंगानुपात – 964

साक्षरता – 59% (जनगणना 2011 के अनुसार)

अनुसूचित जाति – 6.7% (जनगणना 2011 के अनुसार)

अनुसूचित जनजाति – 55.9% (जनगणना 2011 के अनुसार)

धार जिला की तहसीलें – 9 (धार, बदनावर, सरदारपुर, मनावर,पीथमपुर, धर्मपुरी, गंधवानी, कुक्षी और डही।)

धार जिला के विकासखंड –13 (धार, तिरला, नालछा, बदनावर, कुक्षी, बाग, निसरपुर, डही, गंधवानी, मनावर, उमरबन, धरमपुरी, सरदारपुर)।

धार जिले से संबंधित प्रमुख नदियां 

👉नर्मदा , माही , चंबल , बाग।।

माही नदी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

👉माही नदी का उद्गम स्थल भी धार जिले में ही है

👉धार जिले से होकर प्रवाहित होने वाली माही नदी का प्रवाह मध्य प्रदेश , राजस्थान व गुजरात राज्य में होता है।

👉माही नदी को काठहल की गंगा, बागड़ की गंगा, आदिवासियों की गंगा, व दक्षिण राजस्थान की स्वर्ण रेखा आदि नाम से जाना जाता है।

👉माही नदी पर बजाज सागर बांध है जो कि राजस्थान का सबसे लंबा बांध है।।

👉सोन नदी जाखम नदी और माही नदी का राजस्थान में संगम स्थान बेणेश्वर धाम के नाम से जाना जाता है इसे ही आदिवासियों का कुंभ भी कहते हैं यह पूरे विश्व का एकमात्र ऐसा स्थान है जहां खंडित शिवलिंग की पूजा की जाती है।।

👉माही नदी का समापन खंभात की खाड़ी में होता है मध्यप्रदेश में इसकी लंबाई 412 किलोमीटर है।

धार जिले से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां

👉 9वी से 14वी शताब्दी तक धार जिला परमार राजपूतों के अधीन था।

👉राजा भोज के शासनकाल में धार जिला संस्कृत भाषा का केंद्र हुआ करता था।

👉राजा भोज श्रेष्ठ चंपू कवि कहे जाते हैं।

👉राजा भोज के बाद मराठा शासक आनंद राव पवार ने इस क्षेत्र में शासन किया।

👉धार जिले में ही 1818 ई. में डेजर फील्ड के द्वारा बाघ की गुफाएं खोजी गई।

बाघ की गुफा से संबंधित जानकारी

👉यह अजंता व एलोरा गुफा की तर्ज पर बनाई गई हैं।

👉पहले इनकी संख्या 9 हुआ करती थी परंतु वर्तमान में इनकी संख्या 5 है जो निम्न प्रकार है-

  • गृह गुफा 
  • पंच पांडव गुफा 
  • हाथी गुफा 
  • रंग महल 
  • पाठशाला गुफा

👉धार के बाघ प्रिंट को जीआई टैग प्राप्त है।

👉1951 में बाघ की गुफाओं को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया गया।

👉फड़के स्टूडियो की स्थापना 1933 में रघुनाथ फड़के द्वारा इसी जिले में कराई गई थी जो कि बहुत प्रसिद्ध है।

धार जिले के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान व अभयारण्य

डायनासोर राष्ट्रीय जीवाश्म उद्यान- धार जिले में ही डायनासोर के दुर्लभ किस्म के अंडे प्राप्त किए गए हैं। और इसी आधार पर इस राष्ट्रीयउद्यान की स्थापना सन 2010 में की गई।

👉इसी क्षेत्र से बाघ नदी भी प्रभावित होती है।

सरदारपुर अभ्यारण- खरमोर पक्षी के संरक्षण के लिए सरदारपुर अभ्यारण धार जिले मैं ही स्थित है।

धार जिले के पर्यटक स्थल

मांडू - धार जिले की बात की जाए और मांडू का नाम ना आए यह तो कभी हो ही नहीं सकता। धार जिले के प्रख्यात पर्यटक स्थलों में सर्वप्रथम नाम इसी जगह का आता है और क्यों ना आए यह जगह है ही इतनी खूबसूरत।

👉धार जिले के अंतर्गत आने वाला मांडू जिसे कई नामों से जाना जाता है जैसे- मांडव, शादियाबाद , मांडवगढ़ , महलों का शहर, मछली की नगरी, आनंद की नगरी

👉इसी क्षेत्र में आपको जहांगीर, रामपोल, आलमगीर, तारापुर, भंगी और दिल्ली दरवाज़ा देखने को मिल जाते हैं।

👉इसके अलावा अशरफी महल,दाई का महल,हाथी महल जहाज महल, नगरिया महल, जाली महल, हिंडोला महल रानी रूपमती का महल आदि भी देखने को मिल जाते हैं।

इन्हीं सब आकर्षक स्थलों के कारण मांडू की शोभा और अधिक बढ़ जाती है और यह प्रमुख पर्यटक स्थलों में अपनी एक अलग छवि रखता है।

👉धार जिले में ही होशंगशाह का मकबरा है जिसे मध्यप्रदेश का ताजमहल कहते हैं।

👉यह संगमरमर से निर्मित पहली इमारत कहीं जाती है।

👉धार की भोजशाला भी काफी प्रसिद्ध है यही सरस्वती मंदिर स्थित है और इसे ही मध्य प्रदेश की अयोध्या के नाम से जाना जाता है। 

धार का किला - सुल्तान मोहम्मद बिन तुगलक द्वारा बलुआ पत्थरों से इस किले का निर्माण 14वीं शताब्दी के आसपास कराया गया था इसकी अद्भुत नक्काशी धार जिले की शोभा को बढ़ाती है।

धार के प्रमुख धार्मिक स्थल 

भोजशाला, अमझेरा स्थित शिव मंदिर, लक्ष्मी नारायण चतुर्भुज मंदिर, बदनावर का शिव मंदिर, मोहनखेड़ा जैन मंदिर, सरस्वती मंदिर आदि यहां के धार्मिक स्थल है।

धार जिला से संबंधित रोचक जानकारी

पीथमपुर- पीथमपुर भारत के मध्य प्रदेश राज्य के धार ज़िले में स्थित एक उद्योगिक नगर है। राष्ट्रीय राजमार्ग - -52 यहाँ से गुज़रता है।

👉इसे भारत का डेट्राइट भी कहा जाता है

👉यह ऑटोमोबाइल उद्योग के क्षेत्र में अत्यंत प्रसिद्ध है।

धार जिले से संबंधित प्रमुख व्यक्ति

जमुना देवी- जमुना देवी का संबंध धार जिले से ही है यह प्रदेश की पहली महिला प्रतिपक्ष नेता रह चुकी हैं।

👉इनकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इस तौर पर लगा सकते हैं कि इनकी मृत्यु पर भारत में तीन दिवसीय राजकीय शोक को मनाया गया था।

👉रंजना बघेल भारतीय – जनता पार्टी की नेता।

👉हीरालाल अलावा – एम्स के डॉक्टर व राजनैतिक 

👉 लक्की नाथ – रोइंग के खिलाड़ी 

👉सुधीर वर्मा – सन 2018 में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड पाने वाले व्यक्ति। (संबंध – बैडमिंटन के कोच)

दोस्तों यह थी धार जिले से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी, जो कि अक्सर मध्य प्रदेश से संबंधित आने वाले प्रश्नों में किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में जरूर पूछे जाती है। आशा करता हूं धार जिला घूम कर आपको मजा आया होगा और धार जिले से संबंधित रोचक जानकारियों को जानकर और यहां के पर्यटक स्थलों को देखकर आपको आनंद का अनुभव हुआ होगा।

यदि धार जिले से संबंधित कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी आप हमें देना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उस तथ्य को भी इस लेख में अवश्य ही जोड़ेंगे।

यदि आप धार जिले के हैं और अपने व्यवसाय को प्रमोट कराना चाहते हैं तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं

Post a Comment

0 Comments

Computer Most Important Question In SSC Exam