BOOST MEMORY

6/recent/ticker-posts

कोरोनावायरस के बाद अब एक और नई समस्या

दोस्तों कोरोना वायरस के बाद अब एक और नई समस्या सामने आई है, इन विभिन्न प्रकार की खतरनाक समस्याओं को आता देख कभी कभी तो ऐसा लगता है कि-

क्या दुनिया का अंत आ गया है ?

फिर लगता है जिस तरह से मानव ने इस प्रकृति के साथ खिलवाड़ किया है, इतने आसानी से तो यह हमें छोड़ने वाले नहीं हैं।

दोस्तों हाल ही मैं महाराष्ट्र की महाबलेश्वर गुफा के अंदर चमगादड़ों मैं निपाह वायरस होने की पुष्टि की गई है।

चलिए निपाह वायरस से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण  जानकारी को हम जान लेते हैं-

निपाह वायरस

👉सर्वप्रथम 1998 में मलेशिया के एक गांव जिसका नाम निपाह था वहां यह वायरस देखने को मिला था और उसी आधार पर इसका नाम निपाह वायरस रखा गया।

👉कुछ ही सालों बाद सन 2001 में पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में यह वायरस देखने को मिला, और वर्तमान 2021 में इस वायरस के मिलने की दोबारा पुष्टि की गई है

👉वर्तमान में यह वायरस महाबलेश्वर की गुफा के अंदर चमगादड़ में पाया गया है यह वायरस का नाम जितना अजीब है उतना ही खतरनाक तरीके से यह मानव को प्रभावित करता है

👉निपाह एक जूनोटिक वायरस है।

👉मुख्य तौर पर यह वायरस चमगादड़ और सूअर के माध्यम से फैलता है।

👉यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के माध्यम से भी फैल सकता है।

👉यदि यह वायरस मानव के शरीर में प्रवेश कर जाता है तो वह 48 घंटे के अंदर कोमा में भी जा सकता है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह वायरस कितना खतरनाक है।

खैर अभी इस वायरस से इतना भयभीत होने की जरूरत नहीं है परंतु जिस तरह कोरोनावायरस ने हमारी लापरवाही के कारण धीरे-धीरे करके आज पूरे भारत में अपना कहर बताया है ठीक इसी प्रकार की लापरवाही यदि हम निरंतर चालू रखेंगे तो निश्चित तौर पर यह वायरस भी भारत में अपनी पकड़ जमा सकता है।

आप सभी से अनुरोध है कि अपने आप को जागरूक करें प्रकृति के प्रति कोमलता के साथ पेश आएं उसके साथ खिलवाड़ ना करें, अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें

अपने परिवेश को साफ सुथरा रखें और मिलजुल कर इस भारत को स्वच्छ और हरा भरा बनाएं

याद रखें यह कार्य अब बहुत जरूरी हो गया है क्योंकि अब और लापरवाही और महंगी पड़ सकती है।

इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक हो सके और अपनी जिम्मेदारियों को समझ सके, धन्यवाद जय हिंद।

Post a Comment

0 Comments

Computer Most Important Question In SSC Exam