Weekly Current Affairs: Only Selected Que.
👉हॉकी इंडिया की अध्यक्ष बनें -Gyanendro Nigombam
👉अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के अध्यक्ष -नरेंद्र बत्रा भारतीय व्यक्ति
👉अमेजॉन के नए सीईओ- एनडी जैसी
Extra Facts-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन - जैफ बेजॉस
#माइक्रोसॉफ्ट के वर्तमान सीईओ - सत्य नडेला
#एप्पल के सीईओ -टिम कुक
#गूगल के सीईओ - सुंदर पिचाई
👉सीबीआई के वर्तमान निदेशक - सुबोध कुमार जायसवाल
Extra Facts-सीबीआई के संस्थापक -डीपी कोहली
👉अंकुर योजना को प्रारंभ किया - मध्य प्रदेश सरकार
Target- वृक्षारोपण को बढ़ावा देना
Extra Facts- प्यार का पौधा अभियान- बिहार
👉अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस -22 मई
👉छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश - प्रशांत कुमार मिश्रा
👉वर्तमान में लक्ष्यदीप संघ शासित प्रदेश के प्रशासक- प्रफुल खोड़ा पटेल
👉26 मई 2021 को प्रिंसेस ऑफ आस्टूरियस अवार्ड दिया गया- अमर्त्य सेन।
Extra Facts-यह स्पेन का पुरस्कार है
👉लगातार चौथी बार सीरिया के राष्ट्रपति बने- बशर अल असद।।
👉राजस्थान व हरियाणा राज्य ने मिलकर म्यूकरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस)को महामारी घोषित कर दिया है।।
👉नेक्स्ट मार्शल आर्ट्स प्रमोशन में विश्व खिताब विजेता- अर्जन सिंह भुल्लर।
👉2022 का विंटर ओलंपिक -चीन में होगा।।
👉यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में भारत के 38 धरोहर शामिल है।।।
👉69 मिस यूनिवर्स 2020 का खिताब विजेता -
एंड्रिया मेजा (मैक्सिको की रहने वाली)
Extra Facts-चौथे स्थान पर ऐडलाइन क्रैस्टीलेनो रही जो कि भारतीय हैं।
👉फॉर्च्यून द्वारा 50 महानतम नेताओं की सूची में Top पर न्यूजीलैंड कि प्रधानमंत्री जैसिंका अर्डन रही।
👉व्हिटली अवॉर्ड 2021 दिया गया-नुक्लू फोम
(इस अवार्ड को पाने वाले एकमात्र भारतीय)
Extra Facts-इस अवार्ड को ग्रीन ऑस्कर अवार्ड के नाम से भी जाना जाता है
#नुक्लू फोम को नागालैंड का अमूर फॉल्कन मैन के नाम से भी जाना जाता है।।
👉पंजाब का नवीनतम जिला-मलेरकोटला बना ।।
👉वर्ल्ड हंगर डे- 28 मई
भारत की रैंक- 94
कुल 107 देशों में।
👉हाल ही में Raw प्रमुख का कार्यकाल 1 साल के लिए बढ़ा दिया गया।
Raw प्रमुख है- सामंत कुमार गोयल।
👉हाल ही में देश की प्रथम महिला टेस्ट इंजीनियर बनी- साश्रिता
👉हाल ही में दिल्ली का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया-
एस एन श्रीवास्तव।।
दोस्तों इसी तरह प्रत्येक महीने का करंट अफेयर पाने के लिए व विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों को पढ़ने के लिए आज ही इस वेबसाइट को फॉलो करें और अधिक से अधिक अपने स्टडी ग्रुप में शेयर करें।
0 Comments
Please do not any spam link in the comment box.🙏