BOOST MEMORY

6/recent/ticker-posts

Weekly Current Affairs:-23-30 May 2021

 Weekly Current Affairs: Only Selected Que.


👉हॉकी इंडिया की अध्यक्ष बनें -Gyanendro Nigombam

👉अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के अध्यक्ष -नरेंद्र बत्रा भारतीय व्यक्ति

👉अमेजॉन के नए सीईओ- एनडी जैसी
Extra Facts-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन - जैफ बेजॉस
#माइक्रोसॉफ्ट के वर्तमान सीईओ - सत्य नडेला
#एप्पल के सीईओ -टिम कुक 
#गूगल के सीईओ - सुंदर पिचाई

👉सीबीआई के वर्तमान निदेशक - सुबोध कुमार जायसवाल
Extra Facts-सीबीआई के संस्थापक -डीपी कोहली 

👉अंकुर योजना को प्रारंभ किया - मध्य प्रदेश सरकार
Target- वृक्षारोपण को बढ़ावा देना
Extra Facts- प्यार का पौधा अभियान- बिहार

👉अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस -22 मई

👉छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश - प्रशांत कुमार मिश्रा

👉वर्तमान में लक्ष्यदीप संघ शासित प्रदेश के प्रशासक- प्रफुल खोड़ा पटेल

👉26 मई 2021 को प्रिंसेस ऑफ आस्टूरियस अवार्ड दिया गया- अमर्त्य सेन।
Extra Facts-यह स्पेन का पुरस्कार है

👉लगातार चौथी बार सीरिया के राष्ट्रपति बने- बशर अल असद।।

👉राजस्थान व हरियाणा राज्य ने मिलकर म्यूकरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस)को महामारी घोषित कर दिया है।।

👉नेक्स्ट मार्शल आर्ट्स प्रमोशन में विश्व खिताब विजेता- अर्जन सिंह भुल्लर।

👉2022 का विंटर ओलंपिक -चीन में होगा।।

👉यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में भारत के 38 धरोहर शामिल है।।।

👉69 मिस यूनिवर्स 2020 का खिताब विजेता -
एंड्रिया मेजा (मैक्सिको की रहने वाली)
Extra Facts-चौथे स्थान पर ऐडलाइन क्रैस्टीलेनो रही जो कि भारतीय हैं।

👉फॉर्च्यून द्वारा 50 महानतम नेताओं की सूची में Top पर न्यूजीलैंड कि प्रधानमंत्री जैसिंका अर्डन रही।

👉व्हिटली अवॉर्ड 2021 दिया गया-नुक्लू फोम 
(इस अवार्ड को पाने वाले एकमात्र भारतीय)
Extra Facts-इस अवार्ड को ग्रीन ऑस्कर अवार्ड के नाम से भी जाना जाता है
#नुक्लू फोम को नागालैंड का अमूर फॉल्कन मैन के नाम से भी जाना जाता है।।

👉पंजाब का नवीनतम जिला-मलेरकोटला बना ।।

👉वर्ल्ड हंगर डे- 28 मई
भारत की रैंक-  94
कुल 107 देशों में।

👉हाल ही में Raw प्रमुख का कार्यकाल 1 साल के लिए बढ़ा दिया गया। 
Raw प्रमुख है- सामंत कुमार गोयल

👉हाल ही में देश की प्रथम महिला टेस्ट इंजीनियर बनी- साश्रिता

👉हाल ही में दिल्ली का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया-
एस एन श्रीवास्तव।।

दोस्तों इसी तरह प्रत्येक महीने का करंट अफेयर पाने के लिए व विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों को पढ़ने के लिए आज ही इस वेबसाइट को फॉलो करें और अधिक से अधिक अपने स्टडी ग्रुप में शेयर करें।

Post a Comment

0 Comments

Computer Most Important Question In SSC Exam