BOOST MEMORY

6/recent/ticker-posts

Weekly current affairs June first week 2021 : most selected question

दोस्तों जून के प्रथम सप्ताह का करंट अफेयर आप सभी के सामने पेश किया जा रहा है दिए गए प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है अतः आप इन्हें जरूर पड़े व अपने दोस्तों के साथ भी इन्हें अवश्य शेयर करें।

ध्यान रहे इस वेबसाइट पर आपको सिर्फ और सिर्फ महत्वपूर्ण प्रश्न हीं उपलब्ध कराए जाते हैं वैसे तो प्रथम सप्ताह का करंट अफेयर और भी है परंतु यहां सिर्फ महत्वपूर्ण प्रश्नों को लिया गया है अतः यदि आप और अधिक विश्लेषण से 2021 के प्रथम सप्ताह का करंट अफेयर देखना चाहते हैं तो आप यूट्यूब की सहायता ले सकते हैं।

जून प्रथम सप्ताह का करंट अफेयर 2021 

👉विश्व बैंक के शिक्षा सलाहकार नियुक्त किए गए– रंजीत सिंह डिसाले (निवासी महाराष्ट्र)

👉NDB के उपाध्यक्ष – अनिल किशोरा

👉ADB के उपाध्यक्ष –अशोक लवासा

👉जहां वोट वहां वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया – दिल्ली सरकार के द्वारा।

👉वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर अवार्ड–

2020 विजेता - ऐश्वर्या 

2021 विजेता - राबर्ट इरविन आस्ट्रेलिया

👉5 जून 2021 को प्राणवायु देवता पेंशन योजना की शुरुआत की – हरियाणा सरकार ने।

👉67वे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2021 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म– वाटर बरियल (पर्यावरण संरक्षण के लिए इस फिल्म को यह अवार्ड दिया गया)

👉सतत विकास लक्ष्य रिपोर्ट 2020 के अनुसार भारत की रैंक – 117 

टोटल 193 देशों में 

टॉप पर स्वीडन

👉5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस व 8 जून को विश्व महासागर दिवस मनाया गया।

👉5 जून 2021 को पीएम नरेंद्र मोदी ने 100 पायलट प्रोजेक्ट को लॉन्च किया – पुणे से

👉देश की पहली इलेक्ट्रिक व्हीकल सिटी होगी–केवड़िया

👉ओपन स्काई संधि से औपचारिक रूप से बाहर हो गया– रूस

👉व्यस्क आबादी का हंड्रेड परसेंट टीकाकरण करने वाला देश का पहला गांव – वेयान गांव (जम्मू कश्मीर)

👉6 जून 2021 को महिलाओं की 10 किलो मीटर दौड़ में रिकॉर्ड बनाया – सिफान हसन (नीदरलैंड की निवासी) समय लिया - 29 मिनट 6 सेकंड

👉एनीमिया मुक्त सूचकांक 2020-21 पर शीर्ष पर कौन सा राज्य रहा – मध्य प्रदेश

👉9 जून 2021 को कारपेट नौसेना अभ्यास हुआ– भारत व थाईलैंड के मध्य

👉मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना की शुरुआत की– राजस्थान सरकार ने।

👉2021 में BRICS की अध्यक्षता करेगा – भारत ।

👉हाल ही में फेसबुक ने भारत में अपना शिकायत अधिकारी किसे नियुक्त किया – स्पूर्ति प्रिया को।

👉हाल ही में विप्रो के मुख्य सूचना अधिकारी कौन नियुक्त हुए– अनूप पुरोहित

👉हाल ही में जारी घरेलू मुख्य सूचकांक में भारत का स्थान रहा– 55

👉हाल ही में देहिंग पटकाई राष्ट्रीय उद्यान को किस राज्य का सातवां राष्ट्रीय उद्यान बनाया गया– असम का ।

👉हाल ही में किस भारतीय खिलाड़ी ने फुटबॉल में गोल करने वाले लियोनेल मेसी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है – सुनील छेत्री 

👉विश्व बैंक के अनुसार 2020-21 के लिए कितने पर्सेंट भारत की जीडीपी रहने का अनुमान है – 8.3%

👉असम का छठवां राष्ट्रीय उद्यान बना – रायमोना ।

तो दोस्तो आशा करता हूं आपको यह जानकारियां पसंद आई होगी और आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करेंगे।

धन्यवाद, जय हिंद 🇮🇳🙏

Post a Comment

0 Comments

Computer Most Important Question In SSC Exam